रामपुर, जून 29 -- रामपुर। सपा नेता आसिम खान ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि और शायर नईम नजमी को उनके नए संकलन अल्फाज़ की महक को लेकर उनके अवास पर पहुंच कर फूलों के हार पहना कर मुबारकबाद दी। बताया कि नईम नजमी ने उर्दू स्कूल के तालिब ए इल्म की हैसियत से आज से लगभग 40 साल पहले नईम नजमी साहब ने अपनी शायरी का आगाज़ किया और शेर कहना शुरू किए उर्दू अदब की खिदमत का ये जज़्बा उन्हें न सिर्फ रामपुर न सिर्फ हिंदोस्तान बल्कि मुल्क की सरहदों के पार ले गया। उन्होंने अपने कलाम से सारी उर्दू दुनियां में रामपुर का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...