अंबेडकर नगर, जून 22 -- अम्बेडकरनगर। शायर व लेखक खालिद नदीम बदायूंनी के निधन पर सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने शोक जताया है। असलम खान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि खालिद नदीम बदायूंनी का निधन उर्दू साहित्य के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है, दिवंगत न केवल प्रतिभाशाली शायर थे बल्कि एक सच्चे इंसान भी थे। उनकी सादगी, प्रेम, नैतिकता, विनम्रता और ज्ञान के प्रति मित्रता हमेशा याद रखी जाएगी। उन्होंने अपने रचनात्मक जीवन में नातिया शायरी और उर्दू शायरी के क्षेत्र को कई अनमोल रत्नों से सुशोभित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...