रुडकी, जुलाई 31 -- अंतरराष्ट्रीय कवि व शायर और उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर अफजल मंगलौरी को नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल साहित्य अकादमी की ओर से निशाने उर्दू नेपाल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर मंगलौरी के साथ ही भारत के दो और रचनाकारों चंडीगढ़ से सपना बंसल एहसास और दिल्ली के कलम साधना पत्रिका के संरक्षक साहित्य प्रेमी मुशर्रफ अली खान को निशाने हिमालय सम्मान से नवाजा गया है। काठमांडू में विश्व उर्दू सेमिनार व मुशायरे में उक्त अवार्ड नेपाल के उपराष्ट्रपति के प्रतिनिधि सरदार रवि सिंह, प्रसिद्ध नेपाली फिल्म डायरेक्टर प्रकाश सैयामी, साहित्य अकेडमी नेपाल के अध्यक्ष साकिब हारूनी, नेपाली सांसद सिराज फारूकी आदि द्वारा संयुक्त रूप से यह अवार्ड प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में भारत सहित दुबई, लन्दन, अमेरिका, प...