लखनऊ, नवम्बर 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का 33 वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। विश्वविद्यालय के तराने  के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह में पूर्व छात्रों की उपलब्धियों और विश्वविद्यालय की शैक्षिक उन्नति को समर्पित स्मारिका कैलीडोस्कोप - 25 का विमोचन हुआ। इसके बाद विश्वविद्यालय में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों और कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं चांसलर प्रोफेसर सय्यद वसीम अख्तर ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साफ नीयत और कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है साथ ही अपने दृष्टिकोण और कठिनाइयों का उल्लेख किया। समारोह में कृष्ण चंदर के प्रसिद्ध नाटक दरवाजे खोल दो का मंचन हुआ। इसके बाद ऑल इंडिया मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के मशहूर कव...