लखनऊ, जून 28 -- रणबहादुर सिंह मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता यूपी बैडमिंटन अकादमी की अर्नवी पाठक ने रणबहादुर सिंह मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बालिका अंडर-17 एकल वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल में उन्होंने यूपी बैडमिंटन अकादमी की शायना मोहन चन्द्रा को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-7 से हराया। अंडर-11 बालिका युगल मे यूपी बैडमिंटन अकादमी की अभिसारिका सिंह व रिद्धिमा अग्रवाल की जोड़ी चैंपियन बनी। इस जोड़ी ने एमजे अकादमी की जानवी आर्य व किमाया सिंह को 21-7, 21-11 हराया। अंडर-11 बालिका एकल वर्ग में सानवी कुमार (डालीबाग क्लब) ने एमजे अकादमी की किमाया सिंह को 21-3, 21-6 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता के बालिका अं...