मुंगेर, अगस्त 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर शाम नगर के मारवाड़ी टोला स्थित प्रज्ञा मैरिज हॉल में मेलोडी म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले महान फनकार मो. रफी की पुण्यतिथि पर एक शाम रफी साहब के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेलोडी म्यूजिकल ग्रुप के संयोजक मनोज कुमार रघु के संयोजन और नामचीन उद्घोषक शिबू दा के कुशल संचालन में बिहार, बंगाल और स्थानीय गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से महान फनकारों को गीतों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित किया। रफी साहब की 45 वीं पुण्यतिथि पर रफी साहब के साथ महान फनकार भारत रत्न लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे, महेंद्र कपूर समेत सुरमई आवाज की जादू से लाखों दिलों पर राज करने वाले इन महान गायकों को भी गीत संगीत के माध्यम से भारतीय संगीत के महान गायकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किय...