जौनपुर, जनवरी 12 -- जौनपुर। संवाददाता दिन में कड़ी धूप रहने से रविवार को लोगों ने ठण्ड और गलन से राहत महसूस की। हालांकि शाम होने से पहले ही ठण्ड बढ़ने लगी। हवा के चलते गलन होने से लोग जगह जगह अलाव जलाकर बैठ गए। दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 07 डिग्री सेल्सियस रहा। चटख धूप के साथ रविवार को दिन का शुभारंभ हुआ। हल्का कोहरा भोर में ही छंट जाने से सूर्य का उदय समय से हुआ था। हालांकि शुक्रवार और शनिवार को भी धूप हुई थी लेकिन सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ थी। रविवार की सुबह कोहरा बिल्कुल नदारद था और जैसे ही सूर्योदय हुआ सूर्य की तेज किरणों के साथ लोगों ने गर्मी का अनुभव किया। पिछले दो सप्ताह से चली आ रही ठंड और गलन से आज काफी राहत मिली। कई दिन बाद सुबह पक्षिओं का चहचहाना सुनाई दिया। घर के दरवाजे, मुडेरों और पेड़ों पर कलरव करने ...