संतकबीरनगर, जून 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नाथनगर बस्ती मार्ग पर स्थित महुली कस्बा की सबसे बड़ी समस्या सड़क की पटरी पर अतिक्रमण है। अतिक्रमण के चलते दुर्गा मंदिर के पास शाम होते ही लम्बा जाम लग जाता है। लोगों को काफी असुविधा होती है। जाम से दुकानदार भी काफी परेशान हैं। क्योंकि महुली टैक्सी स्टैंड तिराहे से दुर्गा मंदिर होते हुए दक्षिण तिराहे से होकर उक्त सड़क धनघटा राम जानकी मार्ग को जोड़ती है। जिससे उस पर शाम के वक्त आवागमन बढ़ जाता है। उक्त सड़क अंबेडकरनगर और आजमगढ़ को भी जोड़ती है शार्ट कट होने की वजह से लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। शाम के समय क्षेत्रीय लोगों की मुख्य बाजार महुली में आवाजाही बढ़ जाती है गर्मी के कारण लोग अपने जरूरत का सामान खरीदने के लिए शाम को महुली आते हैं। ऐसे में वाहनों को बेतरतीब ढं...