मधेपुरा, अगस्त 10 -- चौसा। बाढ़ प्रभावित इलाके में नाव से आवाजाही करने वाले रास्ते में शाम ढलते ही आवागमन बाधित हो जाती है। बताया गया कि फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा और चिरौरी पंचायत के दर्जनो गांव में बाढ़ का पानी फैलने के कारण संबंधित इलाको के गांव के लोगों को नाव के सहारे ही घर-गृहस्थी कार्यो को निपटाने के लिए नाव के सहारे ही आवाजाही करना पड़ता है। इस दौरान शाम ढलते ही नाव के परिचालन पर रोक लगने के बाद से लोगो को आवागमन बाधित हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...