लातेहार, नवम्बर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अनुमति प्राप्त नदी घाटों से सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक ही समिति के द्वारा बालू का उठाव किया जाना है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार निर्धारित समय से पहले या बाद में नदी घाट से बालू का उठाव नहीं करना है। वहीं प्रति ट्रैक्टर बालू उठाव के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किये गए हैं। बता दें कि अब तक मंगरा और केड नदी घाट से ही बालू उठाव की अनुमति मिली है। आवश्यक कागजात के अभाव में अन्य नदी घाटों को बालू उठाव की अनुमति नहीं मिल पाई है। बालू उठाव आरम्भ नही होने से सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। जबकि एनजीटी की पाबंदी खत्म हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं। सीओ लवकेश सिंह से इस बारे में सम्पर्क नही हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...