बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। जिले में बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया, लेकिन इसका असर मेले पर पड़ा। शहर में दुर्गा पूजा के पंडालों और मेलों पर छाई उदासी ने उत्साह को फीका कर दिया, वहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसानों के फसलों को फायदा पहुंचा। गौर क्षेत्र में रात दो बजे से शुक्रवार सुबह छह बजे तक हुई बारिश ने खेतों को तरबतर कर दिया, जिससे गन्ना-धान की फसलों को संजीवनी मिली। शहर में बारिश ने पूजा आयोजकों और दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बस्ती शहर समेत आसपास के इलाकों में शाम होते ही बारिश हुई। जिससे पंडालों में मूर्तियों को भींगने से बचाने के लिए आयोजकों को काफी मेहनत करनी पड़ी। रेलवे स्टेशनों और सड़कों पर अस्थायी दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को बारिश की मार झेलनी पड़ी, जबकि दुर्गा पूजा का मेला फीका हो गया। गांवों से आने वाले भक्तो...