एटा, जून 18 -- शाम को हुई झमाझम बारिश एटा, मंगलवार शाम को भी जनपद में झमाझम बारिश हुई। लगभग एक घंटे तक बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों को दिनभर रही उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। शाम को बारिश होने के बाद घर में मौजूद महिला-पुरुष बच्चों ने छतों पर जाकर आनंद लिया। बारिश के दौरान घर से बाहर मौजूद महिला-पुरुष, युवक-युवतियों से बचाव के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ा। बारिश से शहर के घंटाघर, मेहता पार्क, हाथी गेट, ठंडी सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया। इससे पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...