नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- नई दिल्ली, का.सं.। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क में बुधवार को दो पक्षों का झगड़ा हो गया। पीसीआर कॉल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को विवेक विहार थाना बुलाया और समझौता कराने के बाद भेज दिया। शाम को हुए समझौते के बाद रात को ही आरोपियों ने पीड़ित युवक गौरव के माता-पिता और भाई पर लाठी डंडों से हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एमएस पार्क थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...