बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच/रिसिया। दिन भर भीषण गर्मी में लोग हलकान रहे। हवाएं ठप रहीं। सूरज की तल्खी ने लोगों को निचोड़ दिया। शाम चार बजे के बाद कहीं हल्की तो कहीं भारी बौछारों से राहत मिली। कुछ देर हवाओं से राहत दी। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान लगाया है। मंगलवार को भी तापमान 36 डिग्री रिकार्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान भी 27 उिग्री रहा वहीं नमी का प्रतिशत 65 फीसदी के आसपास रहा है। जो शाम चार बजे के बाद बढ़कर 85 फीसदी हो गया। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हल्की बारिश आने वाले दिनों में हो सकती है। उधर रिसिया कस्बे में दोपहर बाद तेज बारिश होने से मौसम को सुहावना कर दिया है। और गर्मी से बड़ी राहत मिली है। यहरं करीब 45 मिनट तक तेज बारिश रही। इससे किसानों को भी उम्मीद जागी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...