हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार। धर्मनगरी में सुबह से शाम तक लोग भीषण गर्मी से जूझते रहे। लेकिन शाम को मौसम का मिजाज बदलने और बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। देर रात तक धर्मनगरी में रुक रुक कर बारिश होती रही। हालांकि बारिश के दौरान लोग भीगते हुए आवागमन करने को मजबूर रहे। वहीं आईआईटी कृषि मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इस दौरान न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...