लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर तक जहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे, वहीं शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक तेज आंधी के साथ काले बादलों ने आसमान को ढक लिया। इसके बाद करीब सवा घंटे तक जोरदार बारिश हुई। तेज बारिश ने एक ओर जहां तपती गर्मी से राहत दिलाई, वहीं शहर वासियों को जल भराव का सामना करना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि चंद ही मिनटों में सड़कों पर पानी भरने लगा। रोडवेज बस स्टैंड, नई बस्ती, ईदगाह, रेलवे स्टेशन के सामने, कचहरी परिसर, निर्मल नगर, पटेल नगर समेत शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हुईं। बारिश के दौरान कई बाजारों में दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने पानी निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। जलभराव के कारण ग्राहक कम ...