बागेश्वर, अगस्त 21 -- बागेश्वर। जिले के कपकोट क्षेत्र में लगातार बारिश का कहर जारी है। बुधवार की शाम तक छह सड़कें मलबा आने से बंद थी, लेकिन गुरुवार की सुबह तक बंद सड़कों की संख्या 13 हो गई। कपकोट क्षेत्र में सुबह चार बजे से लेकर नौ बजे तक तेज बारिश हुई। कई गधेरे उफान पर आ गए। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से वाहन जिला मुख्यालय नहीं जा सके। दुग-नाकुरी क्षेत्र से रोजाना पांच से छह जीप बागेश्वर जातीं थीं। यह संख्या घटकर एक रह गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...