बेगुसराय, सितम्बर 29 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। जिले के सुदूर गंगा पार बाढ़ प्रभावित शाम्हो प्रखंड के लिए सोमवार का दिन काफी सुकून देने वाला रहा। प्रखंड के दो गांव शिशबन्नी व अकबरपुर चालीस को जोड़ने वाले वर्षो से टूटी हुई पुलिया के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। करीब 13 करोड़ की लागत से बनने वाली इस पुलिया का शिलान्यास मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह व डीएम तुषार सिंगला ने किया। मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कई अधिकारी, प्रंखंड प्रमुख मनोज कुमार, जिला पार्षद अमित कुमार,बीडीओ विनय मोहन झा, सीओ नवीन कुमार व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। जिला पार्षद अमित कुमार ने कहा कि आज जो पुलिया का शिलान्यास हो रहा है। 18 अक्टूबर 2024 को हिन्दुस्तान अखबार में लापरवाही: 12 वर्षों में भी नहीं बन पाई 100 मीटर की पुलिया शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित...