बागपत, अगस्त 31 -- बागपत के एएसपी एनपी सिंह को शामली जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। पिछले माह ही उनका एसपी पद प्रमोशन हुआ था। वहीं, एसपी सूरज कुमार राय ने शनिवार की रात पुलिस लाइन और थानों में तैनात 37 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदल दिए। एसआई अमित कुमार सिंह को एसएसआई बागपत बनाया गया। बागपत के एडिशनल एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। नरेंद्र प्रताप सिंह 1997 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। एक महीने पहले ही उन्हें प्रमोशन मिला और वह आईपीएस बने थे। नए पद की जिम्मेदारी मिलने पर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह उन पर जताए गए भरोसे को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि क्राइम कंट्रोल उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं, एसपी सूरज कुमार राय ने शनिवार की रात एसआई सुरेश कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार क...