नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही बिहार में 2,600 से अधिक प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। यह बेहद संतोष की बात है कि पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, बल्कि जिस बड़े पैमाने पर राज्य के मतदाता दूसरे चरण में भी मतदान केंद्रों पर उमड़े, वह बिहार की चुनावी तारीख में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। चुनाव आयोग अंतिम आंकड़ा तो बाद में दर्ज करेगा, मगर तीन बजे तक ही किशनगंज, बांका, कटिहार, पूर्णिया, जमुई आदि जिलों में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना से यह साफ हो गया था कि बिहार अपने सर्वाधिक मतदान की पटकथा लिख चुका है। जिस तरह, पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या हुई और उसके बाद राज्य का राजनीति माहौल गरमाया, उसे देखते हुए यह अंद...