बहराइच, सितम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश ईद मिलादुन्नबी पर जिले भर में जश्न का माहौल रहा। शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर अकीदत का नजराना पेश किया। परचम के साथ जुलूस में शामिल अकीदतमंद मरहबा .. मरहबा या रसूलल्लाह के नारे लगा रहे थे। दुरूद व सलाम पढ़े गए। शहर के मुस्लिम मुसाफिर खाना से सीरत कमेटी सदर हाजी तेजे खां के नेतृत्व में जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत हुई। तिरंगा ध्वज व इस्लामी परचम लेकर अकीदत मंदों ने जुलूस में सहभागिता की। उधर सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह से मौलाना अरशदुल कादरी, प्रबंध कमेटी नायब सदर मकसूद अहमद रायनी, प्रभारी मैनेजर हाजी अलीमुलहक, गिरदावर हाजी अजमत उल्ला की देखरेख में जुलूस ए मोहम्मदी शुरू हुआ। इस बार जुमा की वजह से जुलूस के आयोजन नमाज से पूर्व समापन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.