पिथौरागढ़, जून 29 -- पिथौरागढ़। जनपद में नशा करके अशांति फैलाने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की हैं। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर डीडीहाट क्षेत्र में थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर संबंधित का वाहन सीज किया है। वही जाजरदेवल क्षेत्र में अंशाति फैलाने पर प्रभारी थाना उपनिरीक्षक आशीष रावत के नेतृत्व में पुलिस ने दीवान सिंह को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है। इधर बेरीनाग क्षेत्र में अपनी पत्नी से मारपीट करने व गाली गलौज कर अंशाति फैलाने की सूचना पर चौकी प्रभारी सेराघाट उपनिरीक्षक भुवन गहतोड़ी के नेतृत्व में 112 पुलिस टीम ने रूंगड़ी निवासी धर्मपाल को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...