पिथौरागढ़, मई 22 -- पिथौरागढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 106 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। इस दौरान थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में लोक शांति भंग करने वाले बलदेव कुमार को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया । इधर थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर दीपक सिंह बिष्ट को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...