जौनपुर, दिसम्बर 6 -- सुरेरी। थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेदयाल में रास्ते को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। सूचना मिलते ही सुरेरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाने का प्रयास किया। परन्तु लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे। शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते पुलिस ने दोनों पक्षों से नौ लोगों का चालान शान्ति भंग की धारा में कर दिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मीनारायण, आनंद कुमार यादव, सभापति यादव, रोहित यादव, अनिल यादव, धीरज यादव, अरविंद यादव एवं सुरेंद्र यादव निवासी ग्राम पूरेदयाल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि गांव में आपसी विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। दोनों पक्षों से नौ लोगों का चालान कर न्यायालय भेजा दिया गया।

हिंदी हिन...