गोरखपुर, मार्च 3 -- गगहा हिंदुस्तान संवाद। रमजान व होली के पर्व को देखते हुए रविवार को गगहा थाने पर क्षेत्राधिकारी बांसगांव दरवेश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें काफी संख्या में ग्राम प्रधान, सम्भ्रांत व्यक्ति व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। सीओ ने कहा कि त्योहार भाईचारे का प्रतीक है लोग एक दूसरे से मिलकर खुशी व्यक्त करते हुए एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा त्योहार में खलल डालने का कुत्सित प्रयास करते हैं ऐसे लोगों को प्रशासन चिंहित कर रहा है लेकिन इस तरह के लोगों के बारे में आप लोगों को जानकारी हो तो इसकी पुलिस को सूचना दें। नायब तहसीलदार बांसगांव जीवेंन्द त्रिपाठी ने कहा कि रमजान का पवित्र महीने का शुभारंभ हो गया है और हिन्दू का त्योहार होली भी 14 मार्च को है। उप...