देवरिया, सितम्बर 5 -- बरहज। नगर के पटेल नगर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूसे मुहम्मदी पूरी शानो-शौकत के साथ निकाली गई। अकीदतमंदों ने दीनी झण्डे - बैनर, घोड़े - गाड़ी और आकर्षक झांकियो के साथ नगर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला।पटेल नगर,नया नगर,पुराना बरहज,गौरा व लवरछी सहित गांवों में भी जुलूसे मुहम्मदी पूरी अकीदत के साथ निकाली गई। मुख्य रूप से मौलाना फुरकान रजा,सदर जब्बार राईन, मौलाना शाकिर रज़ा निजामी, हाफिज मोहम्मद अख्तर, नौशाद अहमद शाह,जावेद अख्तर बबलू राईन, मोनू अंसारी,शराफत अली,असलम अंसारी,गुलाम रसूल,शराफत अली, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,इरफान अहमद, फाजिल शाह,अनीस अहमद,मोहम्मद शोएब रज़ा,युनूस अंसारी, चांद मंसूरी,मन्नान खान,मुबारक अली, अफजल हुसैन,शौकत अली,नसीर अहमद,...