पौड़ी, फरवरी 25 -- थलीसैंण ब्लाक के ग्राम कनाकोट में पुरुषोत्तम प्रसाद नौड़ियाल व लक्ष्मी देवी की पुत्री की शादी के उपलक्ष्य में वर-वधू गौरव व किरन ने घर के आंगन में मौसमी का समलौंण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की मां ने ली। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गांव की समलौंण सेना की कोषाध्यक्षा लक्ष्मी देवी ने कहा कि हर संस्कारों के अवसर पर समलौंण पौधरोपण वृहद स्तर पर कर रहा है जो कि एक जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने वनों से होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभों के बारे में सभी ग्रामवासियों को विस्तार से जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने एवं उनका संरक्षण करने की अपील की। कार्यक्रम में गांव की समलौंण सेना की सदस्य पूजा देवी नौड़ियाल...