पीलीभीत, मई 24 -- शादी से 13 दिन पूर्व युवती को उत्तराखंड के रुद्रपुर का निवासी युवक बहलाफुसलाकर ले गया है। युवती अपने साथ नगदी भी ले गई है। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके साढ़ू की मौत के बाद उनकी 18 वर्षीय पुत्री उसके घर पर रह रही थी। तीन जून को उसकी शादी होनी थी। 21 मई को रात दो बजे रुद्रपुर के वार्ड नंबर सात मोहल्ला पकौड़ी निवासी आकाश कोली पुत्र ठाकुरदास उसको बहलाफुसलाकर ले गया। वह घर में रखे 50 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...