वाराणसी, नवम्बर 28 -- बड़ागांव, संवाद। थाना क्षेत्र के कुसहीं गांव में 24 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे एक युवक को मनबढ़ युवकों ने रास्ते में रोककर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार कराने के बाद उसकी मां ने गुरुवार देर शाम तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासिनी घायल युवक आशीष पटेल की मां फूलवन्ती देवी ने बताया कि घटना के समय मेरा पुत्र पास के गांव कुसहीं में एक शादी समारोह में शामिल होकर रात लगभग 11 बजे घर वापस लौट रहा था। रास्ते में सचिन गौड़, मोहर पटेल एवं बब्बू ने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडा से मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया। जेब से 2500 नगद छीन लिया। परिजनों ने उसे घायल हालत में बाबतपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

हिं...