फतेहपुर, नवम्बर 30 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे में थाना क्षेत्र के उसरैना गांव के पास बाइक सवार युवकों को रविवार देर रात एक डंपर कुचलते हुए निकल गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। खागा कोतवाली के मझटेनी निवासी 28 वर्षीय कुलदीप लोधी अपने पड़ोसी रामनारायण के साथ बाइक से में अपने भाई की साली की शादी में शामिल होने लोधी गंज गया था। देर रात शादी में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। उसरैना के पास पहुंचे पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया और कुचलते हुए निकल गया। जिसमें कुलदीप की मौके पर मौत हो गई और रामनारायण गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पत्नी गुड्डन, भाई संदीप, बहन सविता, संगीता, मां श्रीमती का रो रो कर हाल बेहाल है।

हिंदी हि...