रुडकी, मई 15 -- क्षेत्र के गांव उल्हेड़ा निवासी कन्हैया कुमार ने पुलिस को तहरीर लेकर बताया कि 30 अप्रैल को वह अपने दोस्त प्रमीत निवासी ग्राम ठोई के साथ शादी समारोह से घर लौट रहे थे। नगला चीना पहुंचे तो चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों को गंभीर चोटे आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि अंकित और कमलकांत निवासी नसीरपुर, टिंकू और मिंटू निवासी ढंडेरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...