प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली के एक गांव की 20 वर्षीय युवती को विशेष समुदाय का युवक भगा ले गया। युवती की 20 अप्रैल को शादी होने वाली थी। उसे 4 अप्रैल को ही युवक भगा ले गया। युवती अपने साथ 20 हजार रुपये और जेवर भी ले गई। युवती के भाई ने मामले में अरशद अंसारी पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों को जल्द बरामद कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...