कौशाम्बी, जून 12 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक युवती लापता हो गई। थाने में दी गई तहरीर में युवती की मांग ने बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी का रिश्ता इलाके के ही एक गांव के युवक के साथ तय किया था। दोनों की शादी कुछ माह बाद होने वाल थी। युवक महाराष्ट्र के पुणे में काम करता है। छुट्टी पर घर आया था। आरोप है कि बुधवार सुबह युवक बाइक लेकर उसके घर के पास आया और बेटी को लेकर चला गया। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। तलाश के दौरान सुराग लगा कि मंगेतर ही उसको बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...