मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के बभनी थपनवा के दो व्यक्ति बाइक समेत डीजे साउंड से टकरा कर गंभीररूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के बभनी थपनवा गांव का 18 वर्षीय दिलीप बाइक पर 17 वर्षीय रामबाबू के साथ रामपुर गणेश मंदिर पर गांव के ही अधीमन के पुत्र की शादी में गए थे। दोनों बाइक से वापस लौटते समय पड़रिया गांव से कुछ दूर पहले बारात के डीजे वाहन से टकरा गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पीएचसी पटेहरा लाया गया। डॉ. राजकुमार ने प्राथमिक उपचार कर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...