गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती शादी से दस पूर्व लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित भाई ने बताया कि छोटी बहन की सात फरवरी को शादी है। सोमवार शाम बहन अचानक लापता हो गई। आरोप है कि एक युवक लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था। डर के कारण युवती ने घर से निकलना भी बंद कर दिया था। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर ह​र्षित के ​खिलाफ केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...