गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। युवक द्वारा शादी करने से इनकार करने से आहत होकर युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने फर्रुखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। हिसार के नारनौंद निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी फर्रुखनगर स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। वह श्मशान घाट के पास एक पीजी में रहती थी। बेटी की मुलाकात उसी कंपनी में काम करने वाले करनाल के चिरोह गांव के युवक रोहित से हुई थी। रोहित अक्सर पीजी में आता-जाता था। आरोप है कि रोहित ने शादी का झांसा देकर बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया। इससे आहत होकर बेटी ने 11 मई 2025 को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय पिता सदमे में होने के कारण शिकायत नहीं कर पाए। अब उन्होंने पुलिस में शिका...