लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, संवाददाता सआदतगंज कोतवाली में शोहदे से परेशान युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने पीड़िता पर शादी करने का दबाव डाला था, जिससे इनकार करने पर शोहदे ने युवती की फोटो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही असलहा लेकर धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की चेतावनी दी थी। सआदतगंज निवासी 22 वर्षीय छात्रा के मुताबिक डिप्टीखेड़ा निवासी अजय गोस्वामी दूर का रिश्तेदार है। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। कुछ वक्त पहले युवती को पता चला कि अजय नशा करने का आदी है। इस कारण से युवती ने दूरी बना ली। फोन उठाना बंद कर दिया। यह बात आरोपित को पसंद नहीं आई। छात्रा को धमकाते हुए आरोपित ने असलहा दिखा कर धमकाया था। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मई 2024 में अजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर छूट कर मांगी माफी पीड़िता के मुताबिक जेल से ...