अंबेडकर नगर, मई 1 -- दुलहूपुर। जलालपुर नगर में शादी समारोह से वापस आ रहे व्यक्ति पर मनबढ़ युवकों ने धारदार हथियार व पंच से हमला बोल दिया। उसमापुर निवासी संतोष सोनी ने कोतवाली में दिए तहरीर में कहा है कि बीते बुधवार रात वह एक शादी समारोह में शामिल होकर मैरिज हाल से बाहर निकल रहा था। इसी बीच गेट पर खड़े सोनू मौर्य, राज गुप्ता व वैभव गुप्त ने अपने दो साथियों के साथ उस पर हमला बोल दिया। जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार व पंच से हमला बोल कर उसकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आस पास के लोग पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...