रुडकी, फरवरी 22 -- कार्यक्रम स्थल के बाहर बाइक खडी कर विवाह समारोह में गई महिला की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आसपास तलाश करने पर भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम मौलना निवासी बबली देवी 25 जनवरी को गांव के पास में आयोजित एक कार्यक्रम में गई थी। वह अपनी बाइक को कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ी कर अंदर चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो बाइक वहां से गायब थी। उसने आसपास अपनी बाइक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...