किशनगंज, फरवरी 20 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता मंगलवार की देर शाम हाजी टोला भौरादह स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने आये एक दंपत्ति की बाइक चोरी से जुड़ी घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम चिकाबाड़ी निवासी बाइक मालिक नुरसी बेगम अपने पति इरफान आलम के साथ बाइक पर सवार होकर हाजी टोला भौरादह स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंची थी। जहां शादी समारोह परिसर के निकट सड़क किनारे अपाची मोटरसाइकिल को खड़ी कर शादी समारोह में भाग लेने गई थी। वापस आने पर बाइक को गायब पाकर बाइक चोरी से जुड़ी घटना की सच्चाई से अवगत हुई। बाइक मालिक नुरसी बेगम द्वारा बहादुरगंज थाना में एक शिकायत आवेदन देकर अज्ञात चोर को बाइक चोरी से जुड़ी घटना में अभियुक्त बनायी है। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार बाइक मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मामला...