सीवान, मई 4 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के सहसा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की बाइक चोरी कर ली गई है। इस मामले में सलेमपुर गांव के हृदया शंकर साह के आवेदन पर शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उसने दो लोगों को आरोपित किया है। उसने कहा है कि वह सहसा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां से उसी गांव के संदीप कुमार व शैलेन्द्र प्रसाद ने उसकी बाइक की चोरी कर ली है। वहीं राजापुर गांव में 29 अप्रैल को दरवाजे से बाइक की चोरी कर ली गई है। इस मामले में धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी रुना कुमारी के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी कर लेने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...