जौनपुर, नवम्बर 27 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र के महुली गांव में संजय पाल के घर आयोजित शादी समारोह में पहुंचे केराकत थाना क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द निवासी रमाशंकर पाल की बाइक गायब हो गई। उन्होंने चंदवक थाने में तहरीर देकर बताया है कि रविवार की रात वह शादी समारोह में गए थे। वापस जाने लगे तो बाइक गायब थी। सूचना देने पर डायल 112 पुलिस पहुंची और छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...