नोएडा, मई 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के सैनी गांव में बुधवार की रात शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे युवक पर पांच से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सैनी गांव में बुधवार को अजब सिंह की बेटी की शादी थी। शादी में प्रशांत नागर कन्यादान करने गया था। जब वह वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में सैनी गांव निवासी दिपांशु नागर ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर दिपांशु ने अपने साथी हिमांशु, शिवम, सौरभ और अन्य के साथ मिलकर प्रशांत को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया। घायल प्रशांत का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में प्रशांत के पिता ने चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खि...