गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी की एक अनोखी वारदात को सुलझाते हुए दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने भाई की शादी में रसूख दिखाने और इस्तेमाल के लिए एक स्कोर्पियो कार और पर्स चुराया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने इस चोरी को एक ऐसे शादी समारोह में अंजाम दिया, जहां वे आमंत्रित तक नहीं थे। एक नवंबर सेक्टर-52 के नजदीक एक शादी समारोह में पहुंचे शिकायतकर्ता की स्कोर्पियो कार और पर्स चोरी हो गया था। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेक्टर-53 में तुरंत अभियोग अंकित किया गया। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पहले आरोपी पंकज निवासी ह...