फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद। सेक्टर-37 स्थित कनिष्का टावर के पास कार सवार बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। वारदात के दौरान पीड़ित अपने एक दोस्त के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित नितेश गांव अनंगपुर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 24 अप्रैल को रात के समय वह अपने एक दोस्त वीरपाल के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान गांव के ही चार युवक रास्ते में दोकर उनके साथ जमकर मारपीट की। उन्होंने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बीके अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार रात पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...