नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-93 स्थित बारातघर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ। वीडियो का संज्ञान लेकर थाने की पुलिस ने खुद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फायरिंग करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया पर शनिवार देर रात 32 और पांच सेकंड के दो वीडियो वायरल हुए। पहली वीडियो में एक युवक कुछ लोगों से पिस्तौल लेकर लोड करता दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में युवक हर्ष फायरिंग कर रहा है। देखते ही देखते वीडियो को 100 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया। इसमें सेंट्रल नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर यूजर ने फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वायरल वीडियो में दिख रहे बारातघर पर जबतक पुल...