जहानाबाद, मई 2 -- कल्पा थाना के नीमा - खैरा गांव में हुई घटना से मची भगदड़, अज्ञात पर प्राथमिकी जनवाशे में सजी हुई थी महफ़िल, हो रहा था धुंआ- पानी डीजे की धुन पर थिरक रहे थे लोग, खिड़की से चली गोली जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कल्पा थाना क्षेत्र के नीमा (खैरा) गांव में बुधवार की रात 12 बजे के बाद शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बाराती घायल हो गए। घायल युवक दुर्गेश कुमार (23 वर्ष) ओकरी थाना क्षेत्र के सकरौढा गांव के निवासी राम विनय शर्मा के पुत्र हैं। सदर अस्पताल में ऊक्त युवक का इलाज किया गया। युवक के बांह में गोली लगी है। बारात में हर्ष फायरिंग के मामले को लेकर कलपा थाने में उक्त जख्मी युवक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गांव के सामुदायिक भवन में ठहरे बारातियों की महफिल में खिड़की ...