सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शादी समारोह में एक महिला हंगामा करते हुए दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो रामपुर मनिहारान के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला आरोप लगा रही है कि जिस लड़के की शादी हो रही है। उस लड़के ने पहले भी एक लड़की को शादी का झांसा दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पथिक जनशक्ति पार्टी की जिलाध्यक्ष सोनू रानी शर्मा मामले को लेकर कोतवाली पहुंची और कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर को मामले से अवगत करते हुए मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पथिक जनशक्ति पार्टी की जिलाध्यक्ष सोनू रानी शर्मा का कहना है कि वीडियो वायरल में युवक एक लड़की को...