गंगापार, मई 23 -- शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन की इंट्री को खास बनाने के लिए नाइट्रोजन गैस का धुआं छोड़ने से लेकर स्टेज पर जमकर आतिशबाजी जैसे मनमाने प्रयोग खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई आयोजनों के दौरान आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इन दिनों चल रहे शादी समारोह में वरमाला की रस्म से पहले वर-वधू की इंट्री के लिए नाइट्रोजन धुएं और आतिशबाजी का प्रचलन लगातार देखने को मिल रहा है। बिना सुरक्षा उपायों के आतिशबाजी और दूल्हा दुल्हन की एंट्री के समय उससे धुआं निकले इसके नाइट्रोजन का प्रयोग खतरनाक साबित हो सकता है। इसके बावजूद अक्सर जयमाल के स्टेज पर स्पेशल फोटो-वीडियो की जुगत में जान जोखिम में डाली जा रही है। ऐसे में बारातघर से लेकर अन्य आयोजन स्थलों में की जा रही अनियंत्रित और खतरनाक आतिशबाजी, असुरक्षित विद्युत सजावट जैसे मनमाने प्रयोगों को लेकर...