बिजनौर, नवम्बर 28 -- स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ निवासी देशराज की पत्नी प्रीति चौहान ने पुलिस में अभियोग पंजीकृत कराते हुए कहा है कि वह स्योहारा एक मंडप में शादी में आई हुई थी। इसी बीच शादी के दौरान उसका चचेरा भाई नोनू और अरुण पुत्र लोकेंद्र सिंह ने उसके साथ पहले गाली गलौज की। फिर बाल पकड़कर वह मंडप से बाहर ले गए और उसके नवजात शिशु के साथ भी खींचातानी की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...